Stock Market Updates: शेयर बाजार में जारी रिकॉर्ड रैली पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया. बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज 28 जून को लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 210 अंको की गिरावट के साथ 79,032 पर बंद हुआ है. इंडेक्स ने कारोबारी सेशन में 79,671 का रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी 24,174 का हाई बनाया, जोकि अंत में 33 अंकों की गिरावट के साथ 24,010 पर बंद हुआ.
बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में हुई. जबकि फार्मा, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी हुई. निफ्टी में डॉ रेड्डीज और ONGC के शेयर 2-2% की तेजी के साथ बंद हुए. जबकि एक्सिस बैंक और ICICI बैंक 2% तक फिसल गए. इससे पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 568 अंक ऊपर 79,243 पर बंद हुआ था।
