Jamshedpur: बर्मामाइंस थाना के नए भवन का शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया. इसके पूर्व नए थाना परिसर में पूजा की गई. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार के अलावा जमशेदपुर डीएफओ ममता प्रियदर्शी और थाना प्रभारी अजय कुमार समेत थाना कर्मी मौजूद रहे. नया थाना भवन बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में बनाया गया है. जिसमें कई सुविधाएं मुहैय्या कराई गई है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नए भवन में कुल 2.25 करोड़ की लागत आई है जिसमें कई सुविधाएं होंगी. इसके अलावा महिला और पुरुष बैरक अलग होंगे. उन्होंने बताया कि पुराने भवन से नए भवन में शिफ्ट करने में 15-20 दिनों का समय लगेगा. जब तक थाना पूरी तरह शिफ्ट नहीं हो जाता तब तक पुराने थाने में भी काम चलता रहेगा.
एसएसपी ने बताया कि शहर में अब भी कई थाने ऐसे है जिनका ना तो अपना भवन है और ना ही उनकी स्थिति ठीक है. उन्होने बताया कि सिदगोड़ा थाना के नए भवन के लिए टाटा स्टील ने एनओसी दे दिया है जल्द ही उसका काम शुरु हो जाएगा वहीं मानगो थाना के नए भवन भी जल्द ही बनेगा.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।