Jamshedpur: पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया एवं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से बिष्टुपुर स्थित Mohan Ahuja Stadium में आज से छठा पैरा नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज हुआ. इसमें 22 राज्यों के 475 दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही इसमें वैसे प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं जो अगस्त महीने में होने वाले ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए एन प्रभाकर राव ने बताया कि इसमें टाटा स्टील की महत्वपूर्ण भूमिका है. ये दिव्यांग खिलाड़ी सामान्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. इनमें से छः खिलाड़ियों ने पिछले साल ओलंपिक मेडल हासिल किया था. प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च को होगा. इसमें लगभग डेढ़ सौ महिला दिव्यांग खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही है.
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर खिलाड़ियों का शोक और आक्रोश
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार शाम को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को...