सिमडेगा में सर्पदंश के बाद मृत घोषित कर दिए गए बुजुर्ग के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार करने के बाद परिजन झाड़फूंक करा रहे हैं। मृत घोषित किए जाने के घंटों बाद भी मृतक का शव घर पर ही रखा हुआ है। मामला सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत घेड़ीटोली बिजुलटोली गांव का है।
सर्पदंश के कारण मृतक मरियानुस के परिजनों को अभी उसकी मौत पर विश्वास नहीं हो रहा है। परिजनों को अभी विश्वास है कि झाड़-फूंक और जादू टोना से मरियानुस जिंदा हो सकता है। इसी विश्वास के कारण मरियानुस के परिजनों ने अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव को लेकर वापस घर आ गए। देर शाम तक मरियानुस का शव घर में ही रखा हुआ था। मीडिया के सामने परिजन झाड़-फूंक की बात नहीं कर रहे थे। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार परिजनों ने किसी वैद्य को बुलाया है जो झाड़-फूंक करेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत घड़ीटोली बिजुलटोली गांव में 60 वर्षीय मरियानुस सोरेंग मंगलवार की रात खाना खाकर जमीन में ही सो गया था। इसी क्रम में जहरीले सांप ने उसे काट लिया। बुधवार की सुबह परिजन मरियानुस को 108 एंबुलेंस से लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में ही मरियानुस सोरेंग की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की बेटी पुष्पा सोरेंग ने थाना में आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया। काफी समझाने के बाद भी परिजन नहीं माने और शव को अपने साथ घर ले गए
Sonari: युवा शक्ति सेवा समिति, सोनारी के द्वारा निःशुल्क छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया
Jamshedpur: युवा शक्ति सेवा समिति, सोनारी, जमशेदपुर में छठ महापर्व के शुभ अवसर पर सूप दउरा एवं प्रसाद का निःशुल्क...