कांड्रा। कांड्रा बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर का निर्माण जोर-शोर से किया जा रहा है। आस्था का प्रतीक माने जाने वाली दुर्गा पूजा मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है। सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंदन देव् ने कहा कि मंदिर काफी पुराना होने के कारण जर्जर अवस्था में थी।
इसको देखते हुए सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी और स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में ही निर्णय लिया गया था कि मंदिर का निर्माण किया जायेगा। लेकिन वैश्विक महामारी का प्रकोप भयावह होने के कारण 2 सालों के लिए मंदिर के निर्माण कार्य को नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 बीमारी कम होने के बाद पूजा कमेटी द्वारा मंदिर निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। बता दें कि हर वर्ष कांड्रा बाज़ार स्थित दूर्गा मंदिर में पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की दर्शन करने आते हैं। हर वर्ष मंदिर को इतने आकर्षक तरीके से सजाया जाता है कि लोग एकटक मन्दिर को देखते रह जाते हैं . कमेटी के अध्यक्ष चंदन देव् ने यह जानकारी दी कि इस वर्ष मंदिर के निर्माण के पश्चात दुर्गा पूजा में मंदिर को और भी अधिक भव्य तरीके से सजाया जाएगा और धूम धाम से मां की पूजा की जाएगी।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंदन देव ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि मंदिर निर्माण में भारी मात्रा में सहयोग करें। मंदिर निर्माण कार्य में कमिटी के अध्यक्ष चंदन देव, संजय मोहंती, संजय हलदर, करमू मंडल, रौनक गुप्ता, इत्यादि का सहयोग काफी रहा।
