Sensex & Nifty: इस हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत पे है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में Sensex 150 अंकों तक फिसला, वहीं Nifty 22450 के नीचे पहुंच गया। हालांकि, निचले स्तरों से बाजार में खरीदारी दिखी। फिलहाल, 9 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स में 57.62 (0.07%) अंकों की मजबूती के साथ 74,043.96 के स्तर पर कारोबार होता दिखा, वहीं निफ्टी 31.71 (0.14%) चढ़कर 22,493.70 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में अदाणी पार्ट्स के शेयरों में 3% की बढ़त जबकि इंडिया मार्ट के शेयरों में 4% की गिरावट दर्ज की गई।
Delhi leopard Terror: बुराड़ी में तेंदुआ का आतंक कई लोगों को कर दिया है घायल, पूरे इलाके में दहशत का है माहोल….
Delhi: दिल्ली में पहली बार तेंदुआ घुसने की खबर सामने आ रही है। बुराड़ी के जगतपुर गांव में तेंदुआ घुस...