Shaheed Diwas/डालटनगंज : शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर आज डालटनगंज में विभिन्न संगठनों और स्कूलों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।सैकड़ों की संख्या में छात्र, युवा और सामाजिक कार्यकर्ता सुबह-सुबह तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शहीद स्मारक पर पहुंची, जहां लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की कुर्बानी युवाओं के लिए प्रेरणा है।
वक्ताओं ने नई पीढ़ी से देशप्रेम और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।पलामू प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने भी इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें भाषण, देशभक्ति गीत और निबंध प्रतियोगिता शामिल थी।