Seraikela : सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अन्तर्गत कांड्रा टॉल प्लाजा के समीप बुधवार देर रात करीब 11.30 बजे के आसपास सड़क पर खड़ी टेलर संख्या NL01AD- 9921 लुढ़कर वन विभाग में घुस गया. जिससे वनविभाग का बाउंड्री वॉल टूट गया. वैसे गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. टेलर के चालक ने बताया कि रात 11.30 बजे जब वह वाहन में सोया हुआ था अचानक टक्कर की आवाज से नींद खुली. तबतक टेलर बाउंड्री वॉल तोड़ वनविभाग में घुस गया. उसने बताया कि चालियामा से आयरनओर की गोली लेकर रामगढ़ जा रहा था. इसी बीच कांड्रा मोड़ में सड़क किनारे टेलर खड़ा कर सो गया था. टेलर का हवा घटने से यह घटना घटी है. विदित हो कि इससे पूर्व भी कांड्रा में ऐसे हादसे हो चुके हैं. इन भारी वाहनों की वजह से वन विभाग को नुकसान उठाना पड़ा है. मालूम हो कि उक्त मार्ग से होकर 24 घंटे भारी वाहनों का परिचालन होता है. यहां नियम कानूनों को ताक पर रखकर वाहनों की लंबी- लंबी कतार लगी रहती है जिसपर न तो परिवहन विभाग की नजर पड़ती है न ट्रैफिक पुलिस की. अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालक बगैर वाहनों के चक्के के पीछे जाम लगाए हैंड ब्रेक के भरोसे गाड़ियों को खड़ी कर बाहर निकल जाते हैं जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं होते रहते हैं.
Jharkhand Naxal Crackdown: नक्सल बंकर से बरामद हुआ विस्फोटक‚ सुरक्षा बलों ने किया नष्ट
Jharkhand Naxal Crackdown: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा क्षेत्र में एक बार फिर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) की गतिविधियाँ...