Seraikela : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी चौथी लिस्ट गुरुवार देर रात को जारी की. इसमें जिस सीट पर झामुमो ने सस्पेंस रखा था वह सरायकेला की सीट थी. जहां वर्तमान में चम्पाई सोरेन विधायक हैं और वह झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. यहां पूर्व मुख्यमंत्री से टक्कर लेने के लिए झामुमो ने भाजपा से आये गणेश महाली को मैदान में उतारा है. चम्पाई सोरेन के पार्टी छोड़ने के बाद सरायकेला सीट को हासिल करना झामुमो के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है,इसलिए यहां झामुमो के केंद्रीय नेता खासकर खुद सीएम हेमंत सोरेन की नजर बनी हुई है. पिछले दिनों यहां कल्पना सोरेन ने भी कैंप किया था. इस सीट पर चर्चा थी कि यहां खुद सीएम या फिर उनकी पत्नी उतरेंगी, लेकिन सीट पर गणेश महाली की घोषणा कर झामुमो ने सारे सस्पेंस दूर कर दिए हैं. इसके साथ ही खूंटी सीट पर रामसूर्य मुंडा को उम्मीदवार बनाया गया है. बहरहाल, सरायकेला की सीट पर गजब का उत्साह देखने को मिलेगा. गत चुनाव में गणेश महाली ने भाजपा के टिकट पर चम्पाई सोरेन को कड़ी टक्कर दी थी.
