Seraikela Incident: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मिरुडीह-लखनडीह गांव में ग्रामीणों ने दो युवकों और एक युवती को रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पिटाई की और बंधक बना लिया। इस मामले में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को नहीं बुलाया और ग्राम सभा में फैसला करने की बात कही है।
पकड़े गए युवकों में से एक का नाम दोराईबुरु हांसदा है, जो चांडिल के चाकुलिया गांव का रहने वाला है और पहले से शादीशुदा है। दूसरे युवक की पहचान चिलगू के रहने वाले के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर आजसू नेता का रिश्तेदार है।
युवती भी विवाहित बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।