Seraikela diversion Collapse: झारखंड के सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में बोंगबोंगा नदी पर बना अस्थायी डायवर्सन भारी बारिश की वजह से बह गया है।
इस कारण जुगसलाई से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है और लोगों को अब 5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर टाटा पहुंचना पड़ रहा है। डायवर्सन के बह जाने से कई वाहन भी फंसे हुए हैं और आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।
स्थानीय लोग ठेकेदार सोनू सिंह पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले पुल का निर्माण शुरू हुआ था।
लेकिन आज तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। अब बरसात सिर पर है और ग्रामीणों को फिर से कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।