Seraikela: बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. जहां ऐतिहासिक भीड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कला नगरी जय श्री राम के नारों से गूंजती रही. क्या बच्चे क्या बूढ़े हर कोई मानो चंपई सोरेन का दीवाना बन गया हो. जिधर देखिए वहीं से चंपई सोरेन जिंदाबाद… झारखंड टाइगर जिंदाबाद.. जय श्री राम के गगन भेदी नारे गूंजते रहे इन सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री का भाजपा जिला कार्यालय में भव्य स्वागत हुआ भीड़ ऐसी थी कि कार्यालय छोटा पड़ गया. बीजेपी के भी किसी नेता ने आज तक इतनी बड़ी भीड़ नहीं जुटाई थी. वही अपने समर्थकों का इस्तकबाल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की यह परिवर्तन का लहर है. अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए ही मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं.
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...