Seraikela : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक समीर महतो की अगुवाई में स्नातक 6 वे सेमेस्टर के हिंदी विभाग के रिज़ल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त को सौंपा ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द इसे ठीक करने का आग्रह किया गया, साथ ही उन्हें चेतावनी देते हुए समीर महतो ने कहा कि हिन्दी विभाग में जांच की विषय है की इतने अधिक मात्रा में विद्यार्थियों को फेल कर दिया इसमें एक जांच कमिटी बनाई जाए तथा उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इसे ठीक नहीं करते तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर उपस्थित पूजा सिंह महापात्र, बृहस्पति महतो, आकाश मिश्रा, विकाश गोप,बिमल चंद्र महतो,सैनिक प्रामाणिक, तारक प्रसाद महतो, मंजु वाला महतो,अमृता रानी महतो,बिना वाला मुंडा, सुलोचना सिंह, सुनीता महतो तथा सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sirmatoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाया गया पीछे, लंबे समय से चल रहा था विवाद
Sirmatoli Flyover: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया...