Seraikela : सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र के जबड़ी गांव के समीप बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल जय किशन चौधरी (28) का इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के शव को गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं उनके मित्र पीआर गुप्ता ने बताया कि जय किशन चौधरी उनके साथ जाइडस के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव डीलर का काम करता था. वह चाईबसा से काम खत्म कर चौका होते हुए मानगो लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अकेले चौका से बाइक में घर लौट रहा था जहां राहगीरों के सहयोग से उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी दोस्तों और परिजनों को बुधवार सुबह मिली. वह जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के कृष्णापुरी अपार्टमेंट में अकेले रहता था. वहीं उसकी शादी नहीं हुई थी. मृतक के माता पिता रांची में रहते थे. फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस अज्ञात वाहन की खोजबीन में जुट गयी है.
Transfer posting Scam:बाबूलाल बोले: न सेवा में, न वेतन, फिर भी निर्णय कैसे ले रहे अनुराग
Transfer posting Scam:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी अनुराग गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सेवा...