जमशेदपुर: धालभुमगढ़ SDO पारुल सिंह ने साकची कालीमाटी रोड स्थित कांति गेस्ट हाउस में मारा छापा. इस छापामारी में वहां गलत कृत्य कर रहे लोगों को पकड़ा. वहां 18 साल और उससे भी कम उम्र के लड़के और लड़कियों को पकड़ा गया है. तीन कपल को वहां से पकड़ा गया, जिसके बाद मौके पे हड़कंप मच गया. कांति गेस्ट हाउस के मालिक को बुलाया गया. इसके बाद सभी किशोर और किशोरी से पूछताछ चली. उनसे माफिनामा भरावाया गया जिसके बाद उनको चेतावनी देकर छोda. इस दौरान होटल मालिक को भी सावधानी बरतने के लिए चेतावनी दी गयी और कहा गया कि इस तरह के अनैतिक कार्य करने पर सीधी कार्रवाई की जायेगी.
होटल के मालिक को साकची थाना में बुलाया गया और फिर उनको फटकार लगायी गयी. इस छापामारी के दौरान हड़कंप मचा रहा. गौरतलब है कि एसडीओ पारुल सिंह इससे पहले मानगो डिमना रोड स्थित एक होटल और भुइयांडीह स्थित एक होटल में इस तरह का अनैतिक कार्य करने का भंडाफोड़ कर चुकी है और कई लोगों को पकड़ चुकी है. सारे लोगों को जेल भेज चुकी है. लेकिन चूंकि, पकड़े गये लड़के लड़कियां काफी कम उम्र की थी और कोई प्रोफेशनल नहीं थे, इस कारण उनको छोड़ दिया गया. बाद में होटल मालिक को चेतावनी दी गयी कि अगर इस तरह की कार्रवाई की गयी तो होटल को सील भी किया जायेगा.