School AGM Clash/ कदमा: रविवार को एडीएल सनशाइन स्कूल में आयोजित वार्षिक आमसभा (AGM) एक बार फिर विवादों की भेंट चढ़ गई। जैसे ही बैठक की शुरुआत होने वाली थी, विपक्षी गुट ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और किसी को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया।
यह कदम बैठक को रोकने की कोशिश के रूप में सामने आया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।कुछ ही देर में प्रबंधन समिति और विरोधी पक्ष आमने-सामने आ गए। बहस ने तेजी से उग्र रूप ले लिया और हाथापाई में तब्दील हो गई।
लात-घूंसे चलने लगे, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और भय का माहौल बन गया।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस की मौजूदगी के बाद ही कुछ हद तक शांति बहाल हो पाई।मामले की लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) से की गई है। एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अपने समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। अब यह विवाद प्रशासनिक स्तर पर सुलझाया जाएगा।