Savita Mahato Relief: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक सविता महतो ने शनिवार को वन्य जीव संघर्ष से पीड़ित ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए उन्हें मुआवजा राशि के चेक वितरित किए। यह कार्यक्रम चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
वन विभाग द्वारा स्वीकृत कुल ₹16,90,000 की राशि में से प्रत्येक लाभुक परिवार को ₹1.30 लाख का चेक सौंपा गया। इस राहत पैकेज से कुल 13 पीड़ित परिवारों को सीधा लाभ मिला है।
विधायक ने पीड़ितों से की अपील‚ बोले- “हक पाने के लिए आवेदन दें”
विधायक सविता महतो ने कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया कि जंगली हाथियों या अन्य वन्य जीवों से मकान, फसल अथवा किसी भी तरह की क्षति होने पर प्रभावित परिवारों को वन विभाग में समय रहते आवेदन करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद हर पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा उचित मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
किन्हें मिला मुआवजा?
इस अवसर पर मुआवजा प्राप्त करने वालों में हाथीनादा की रासमनी मांझी, घोड़ानेगी की कौशल्या महतो, पुईतु मांझी, प्रवीण कुमार, गयाराम महतो, चौका के मथुर चंद्र महतो, बांदावीर की बालिका देवी, बुद्धेश्वर सिंह मुंडा, महकमडीह के रवि गोप, बड़ालापंग के महादेव सिंह सरदार, बांदावीर के बालिका सिंह मुंडा, बेरासी सिरूम के धनंजय गोप और लेटेमदा के ओमप्रकाश महतो शामिल हैं।
उपस्थित थे जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी
मंच पर वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन, वनपाल राधा रमन ठाकुर, राणा प्रताप महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, कृष्ण किशोर महतो, शंकर सिंह सरदार, राहुल वर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और विभागीय कर्मी उपस्थित थे।
“सरकार हमारे साथ है” – ग्रामीणों ने जताया आभार
मुआवजा प्राप्त करने के बाद लाभुकों ने विधायक सविता महतो एवं वन विभाग के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस मदद से उन्हें अपने जीवन को दोबारा संवारने का संबल मिला है और भविष्य में भी किसी आपदा की स्थिति में इसी प्रकार की सहायता की उम्मीद है।
इस प्रयास ने वन्यजीव संघर्ष झेल रहे ग्रामीणों में उम्मीद की नई किरण जगाई है और उन्हें विश्वास दिलाया है कि संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।