Jamshedpur: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. श्री राय ने अपने बयान में कहा है कि एनडीए उनको जहां से चुनाव लड़ने को कहेगी, वहां से चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर उनका कोई जिद नहीं है. वे रांची में संवाददाता सम्मेलन किये, जिसके बाद वे जमशेदपुर लौटे. जमशेदपुर में उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ना ही है. वे चाहते है कि जमशेदपुर पूर्वी से ही चुनाव लड़े. लेकिन अगर एनडीए गठबंधन का आदेश होगा कि जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़े तो वहां से भी लड़ने को तैयार है. इसमें कोई उनको गुरेज नहीं है.
पांच साल जमशेदपुर पूर्वी की सेवा की है. अगर एनडीए का आदेश होगा कि जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़े तो वो भी तैयार है. वे किसी चीज को लेकर जिद नहीं कर रहे है. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सरयू राय के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं, हरियाणा के चुनावी परिणाम को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को जनता ने सपोर्ट किया है.