Saryu Rai Initiative: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के प्रयास से श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्यान भोजन कार्यक्रम के तहत चलन्त भोजनालय की शुरुवात शहर मे किया गया।
इस चलन्त भोजनालय मे दाल, भात, सब्जी और आचार केवल पांच रूपए मे उपलब्ध होगा।
रोजाना यह वाहन जमशेदपुर अक्षेस एवं मानगो नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बाजार इलाकों मे एक एक घंटे के लिए रुकेगी जहां सभी जरुरतमंदों को भोजन मिलेगा।
कदमा स्थित माँ रंकनी मंदिर मे इस चलन्त भोजनालय का विधिवत पूजा अर्चना किया गया जिसके बाद इसे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विधायक सरयू राय ने कहा की जरुरत के अनुसार आगे और वाहनो की संख्या बढ़ाई जा सकती हैँ।
इस पहल से शहर के जरुरतमंद लोगों को सस्ते और स्वच्छ भोजन की सुविधा मिलेगी।