Sarailela/adityapur: ओड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर में फिर से होगी कंप्यूटर शिक्षण तथा वोकेशनल प्रशिक्षण के स्वरूप सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया जाएगा।
जुसको के द्वारा ओड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर में कंप्यूटर शिक्षण विद्यार्थियों को दिया जा रहा था जो लगभग 5 साल से साल से बंद हो चुका है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय के पूर्व प्राचार्य राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित श्रीमती संध्या प्रधान के प्रयास से प्राणिक हीलिंग क्लब जमशेदपुर के टीम के द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्य पुनः प्रारंभ करने की वीडा उठाया गया। टीम के द्वारा ओरिया मध्य विद्यालय आदित्यपुर में एक कंप्यूटर प्रशिक्षक तथा वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत सिलाई बुनाई सीखने के लिए एक प्रशिक्षक नियुक्त किया गया। विद्यालय में सरकार का दिया हुआ पांच कंप्यूटर पूर्व से उपलब्ध है मगर जो मेंटेनेंस के अभाव में काम नहीं कर पा रहा है, उसका मेंटेनेंस का जिम्मेदारी नेताजी सुभाष मंच के के द्वारा एवं कंप्यूटर का प्रशिक्षण संबंधित तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रमाण पत्र इजी टेक कोचिंग सेंटर के द्वारा देने की बात हुई है ।इस मौके पर प्रनिक हीलिंग के टीम से सरमिना पारीक, नीतू गर्ग ,रवीना कुमार , विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्रीमती संध्या प्रधान, नेताजी सुभाष मंच के अध्यक्ष पीके नंदी, सचिव निकेश कुमार ,विद्यालय की प्राचार्य ममता झा, शिक्षिका नंदिता ,पूर्णिमा, प्रमिला, किरण पुष्पा तथा ग्राम शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष उपस्थित थे इस अवसर पर संस्था के द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को 20,000 की राशि तथा विद्यार्थियों को धूप तथा बारिश से बचने हेतु 200 छाता वितरण किया गया।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।