Saraikela traffic police: सरायकेला खरसावां जिले में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों से ट्रैफिक पुलिस सालाना करीब डेढ़ करोड़ रुपये वसूलती है. यह सरायकेला पुलिस के लिए राजस्व वसूली का रिकॉर्ड भी है. दूसरी ओर, जुर्माना भरने के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में जुर्माना भरने के बावजूद सड़क दुर्घटना में हर वर्ष डेढ़ गुणा की वृद्धि हो रही है. जिला पुलिस से प्राप्त आंकड़े के अनुसार जिले में वर्ष 2021 में 181 दुर्घटना हुई, जिसमें 147 की मौत हुई थी.
वर्ष 2022 में 215 दुर्घटना में 172 की मौत हुई. वर्ष 2023 में मई माह तक 45 दुर्घटनाओं में 38 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इस आंकड़े पर सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा ने जिले के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात का आंकड़ा प्रस्तुत करने को कहा है कि वे यह बताएं कि इनमें कितनी दुर्घटनाएं सड़क किनारे खड़े वाहन में टकराने और स्ट्रीट लाइट बंद रहने की वजह से हुई है.
चूंकि जिला पुलिस ने आंकड़ों में बताया है कि 18 लोगों की मौत बाइक पर हेलमेट लगाने के बावजूद और 68 लोगों की मौत बगैर हेलमेट की वजह से हुई है, जबकि जिले में 18 लोगों की मौत कार दुर्घटना में सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई है. जन कल्याण मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश ने जिला प्रशासन से यह मांग की है कि खरकई पुल से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रखने का आदेश है. इसके बावजूद रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक धड़ल्ले से भारी वाहनों का परिचालन होता है, जिसपर अविलंब रोक लगाई जाए.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।