Saraikela temple theft: सरायकेला जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत बंतानगर स्थित शनि मंदिर में अज्ञात चोरों ने भगवान राम और साईं बाबा के दान पेटी को चुरा लिया है।
साथ ही मंदिर में लाउडस्पीकर के के एंपलीफायर को भी चोरों ने चोरी कर ली हैं।सुबह मंदिर खुला तो पुजारी देखा कि मंदिर का दान पेटी का पाया हैं। उधर इस मामले में स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज किया गया है।
वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि पहली बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।