Saraikela: एसपी आनंद प्रकाश सोमवार देर रात आरआईटी एवं आदित्यपुर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एसपी सबसे पहले आरआईटी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही सुबह काशीडीह में हुए हाइवा चालक हत्याकांड का प्रोग्रेस रिपोर्ट जाना.
किरीब एक घंटे तक एसपी ने अलग- अलग फाइलों को खंगाला और मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए. उसके बाद सीधे एसपी आदित्यपुर थाना पहुंचे. यहां का नजारा देखते ही एसपी भड़क उठे. ओडी ऑफिसर को नहीं देख एसपी ने ड्यूटी पर तैनात एकमात्र एएसआई राजीव कुमार की जमकर क्लास लगायी. ओडी ऑफिसर खलील अंसारी के कैदी लेकर जाने की बात सुनते ही एसपी आग- बबूला हो उठे और थानेदार को तलब किया. थाना प्रभारी रात्रि गश्ती में थे. भागे- भागे थाना पहुंचे. जहां एसपी ने उनसे जवाब- तलब किया.
उसके बाद एसपी स्वयं कम्प्यूटर कक्ष में गए और जांच की. उसके बाद एसपी ने हाजत का निरीक्षण किया और पूछताछ के लिए लाए गए कैदियों से पूछताछ की उन्हें खाना- पीना मिला है या नहीं इसकी जानकारी ली. औचक निरीक्षण के सम्बंध में पूछे जाने पर एसपी आनंद प्रकाश ने इसे रूटीन विजिट बताया. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण पुलिस ड्यूटी का एक हिस्सा है, ताकि गैर जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहें. दोनों थाने की विधि- व्यवस्था के सवाल पर एसपी ने बताया कि सबकुछ सही पाया गया है. कुछ त्रुटियां पायी गयी है जिसमें सुधार को लेकर थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे भी अन्य थानों के औचक निरीक्षण की बात कही है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।