Saraikela police in action: सरायकेला जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक से 25 जुलाई 2023 को एक 09 वर्षीय नाबालिग युवक को अज्ञात द्वारा किए गए अपहरण मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है…पुलिस ने इस मामले में छापेमारी करते हुए अपहरण हुए बालक को सकुशल बरामद किया है… वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है… गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम मनपुरन मलार है,जो रांची के मौसीबाड़ी, मलारकोचा का निवासी है… इसकी पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने किया… प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि 25 जुलाई 2023 यह घटना हुआ था, इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक अनुसंधान टीम का गठन किया गया और तकनिकी पहलुओं के मदद से अपहरण करने वाले व्यक्ति मनपूरन मलार के निशानदेही पर नाबालिक युवक को रांची से उसके घर से सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना दोष स्वीकार कर लिया और पुलिस को उसने बताया कि उसने 25 जुलाई को दोपहर उक्त बालक को अपना टेम्पू में बैठाकर अगवा कर लिया था। पुलिस ने उक्त कांड में प्रयुक्त टेम्पू को भी बरामद कर लिया है।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।