Saraikela: वास्तव में आज जून माह की आठ तारीख हो गई लेकिन अब तक राहत की बारिश कँही नही हुई है – कँही कँही तो बारिश की नामोनिशान नहीं है। जिसके कारण सुबह से ही मानो सूरज आग उगल रही है। पानी की भयंकर किल्लत चारों ओर दिख रही है – मनुष्य से लेकर पशु पक्षी तक त्राहिमाम की स्थिति में है, और ठीक ऐसे ही समय में सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी समाप्त हो चुकी है – खुल चुकी हैं सारी स्कूलें। पर क्या ऐसी अग्नि उत्ताप भरी परिवेश में हमारी नन्ही जानों को सुबह स्कुल बुलाकर ठीक आग उगलती दोपहर में छुट्टी देकर घर भेज देना सुरक्षित है या उचित है ?
आज पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल अपनी निजी कार्य से घर लौटते समय रास्ते में कुछ छोटे छोटे स्कूली बच्चों को अपनी साईकिलें खड़ा कर एक पेड़ के नीचे बैठ कर बोतल से पानी पीते हुये देख कर – उसी पेड़ के सामने अपनी गाड़ी को रुकवाये तथा उतरकर बच्चों के सामने जाकर उनके हाल पूछे। बच्चों के मासूम गालें मानो धुप में जलकर लाल हो चुकी थी, गला सुख गई थी, चेहरे की मुस्कान कँही खो चुकी थी – बड़ी धीमी आवाज में बोले इतनी गर्मी में साईकिल चला कर घर जाने में बहूत दिक्कत लग रही थी और प्यास भी लगी थी तो पेड़ के छाँव में हम लोग कुछ देर आराम कर रहे हैं। – उनके ये अधर में अटकती मासूम जवाब मानो हमें कोई प्रश्न कर गये – क्या और कुछ दिन गर्मी छुट्टी को नहीं बढ़ाया जा सकता है ? इससे पूर्व के वर्षों में भी तो हुई है – तो इस वर्ष क्यों नहीं हुई ? – क्यों इन मासूमों को आग के मुह में धकेला जा रहा है ? जब्की अनेकों विद्यालयों से बच्चों की शर चकरा के गिरने की तथा बेहोंश हो जाने की निरंतर खबरें आरही।
पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल सरकार से एवं जिले के उपायुक्त विजया जाधव से अविलम्ब उक्त विषय पर पुनर्विचार कर ग्रीष्म छुट्टी को कुछ दिनों के लिये बढ़ाने की अपील किये है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।