Seraikela: नीति आयोग के निर्देश पर शुक्रवार से देशभर में संपूर्ण अकांक्षी प्रखंड की शुरुआत हुई है. पहले चरण में देश के 512 प्रखंडों का चयन किया गया है. इसके तहत सरायकेला और गम्हरिया प्रखंड का भी चयन किया गया है. शुक्रवार को दोनों प्रखंडों में इसकी शुरुआत की गई. सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य, महिला बाल विकास एवं कृषि के कुल छः योजनाओं में सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाओं से चयनित प्रखंड के लाभुकों को शत- प्रतिशत आच्छादित कराना है. इसके लिए तीन महीने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व अन्य मौजूद रहे. इधर गम्हरिया में योजना के शुभारंभ के मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी एमो सुनील कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे.
Security Concerns: मां वैष्णो देवी यात्रा पर आतंकी हमले का गहरा असर
Security Concerns:जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा पर गहरा प्रभाव पड़ा है।...