Seraikela: आज 20 सितंबर के दिन झारखंड के मुरी जंक्शन के पास कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन चल रहा है. वहीं इसका असर झारखंड के अलग-अलग जिलों में भी देखने को मिल रहा है. आपको बताएं कि कुड़मी आंदोलन की वजह से रेलवे परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है. वहीं सरायकेला जिले में भी रेल रुको आंदोलन के दौरान हंगामा देखने को मिला. जहां कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.जिसके पुलिस ने आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. वहीं गुस्साये आंदोलनकारियों ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया.
नीमड़ीह में रेल रोको आंदोलन के दौरान पुलिस ने की लाठीचार्ज
आपको बताएं कि नीमड़ीह रेलवे फाटक से पहले रघुनाथपुर पटमदा सड़क मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में कुड़मी जाति के आंदोलनकारी महिला और पुरुष बुधवार को रेलवे रोको आंदोलन करने के लिए आगे बढ़ने लगे, तभी पुलिस की ओर से लाठीचार्ज शुरू कर दिया गया. वहीं इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस लाठी चार्ज से गुस्सा है लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया जिसके बाद माहौल और गर्म हो गया, और तनाव की स्थिति पैदा हो गई.
आंदोलनकारियों ने किया पथराव
इतने हंगामें के बाद पुलिस की सख्ती को देखते हुए आंदोलनकारी इधर-उधर भागने लगे, अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, लगातार प्रशासन की ओर से लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है,वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से मौके पर नीमड़ीह थाना पुलिस, ज़िला पुलिस सुरक्षा बल के अलावा जीआरपी ,आरपीएफ और दंडाधिकारी तैनात है और अपनी पैनी नजर बनाये हुए है, ताकि स्थिति से निपटा जा सके.