Saraikela DC News\ सरायकेला-खरसावां: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नितीश कुमार सिंह ने मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में पहले से चल रही योजनाओं को और अधिक गति और गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
श्री सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि सरायकेला-खरसावां एक आदिवासी बहुल जिला है, जहां कई बड़ी कंपनियां कार्यरत हैं, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अब भी काफी काम करना बाकी है। उन्होंने कहा, “रोजगार के अवसर बढ़ाना, लोगों की आय में वृद्धि करना और कृषि को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।”
उन्होंने कृषि को आत्मनिर्भरता का मुख्य आधार बताया और जिले में कृषि विकास को लेकर ठोस रणनीति अपनाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि जनसंवाद को मजबूत बनाते हुए प्रशासन को आम जनता के और करीब लाना उनकी कोशिश होगी।
गौरतलब है कि नितीश कुमार सिंह इससे पहले भी राज्य के कई जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं और उनकी पहचान एक जमीनी, जनसंवेदनशील और कुशल प्रशासक की रही है। जिलेवासियों को अब उनसे विकास की रफ्तार और जनहित की योजनाओं में नई ऊर्जा की उम्मीद है।