Saraikela: झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में मध्यस्थता पर आधारित विशेष अभियान “मन का मिलन पखवाड़ा” का आयोजन सरायकेला में 29 मई से 14 जून तक किया जाएगा. यह विशेष अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय कुमार की अध्यक्षता में किया जाना है. इस विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में मध्यस्थता से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिले के सभी लीगल एड क्लिनिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में जन जन मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम जिले के सभी लीगल एड क्लिनिक, फ्रंट ऑफिस, तथा व्यवहार न्यायालय मध्यस्थता केन्द्र पर आयोजन किया जाएगा. जिसमें आमलोगों को मध्यस्थता के माध्यम से वादों का निष्पादन किए जाने के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी. ताकि मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके. सचिव क्रांति प्रसाद ने बताया कि मन का मिलन पखवाड़ा मध्यस्थता के माध्यम से वादों के निष्पादन की एक अनूठी पहल है जो आम जनमानस के लिए काफी लाभकारी व कल्याणकारी साबित होगा.
Jharkhand Police: झारखंड पुलिस में नहीं हो रहा साप्ताहिक परेड का आयोजन, DGP ने जारी किया फरमान
Ranchi: झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक परेड का आयोजन नियमित रूप से नहीं होने के कारण,...