Saraikela accident: सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग के गुप्ता पेट्रोल पंप के समीप बने पुलिया के ऊपर आयरन गोली लदी हाईवा संख्या JH05AC 7993 चढ़कर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार आयरन गोली लदी हाईवा तेज रफ्तार से कांड्रा की ओर आ रही थी अत्यधिक गति होने के कारण ड्राइवर ने सामने से आ रही गाड़ी को देख अपना संतुलन खो दिया और हाईवा पुलिया के ऊपर चढ़कर पलट गई।
वहीं घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी रात्रि पेट्रोलिंग गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व डाइवर घटनास्थल से नौ दो ग्यारह हो गया। आयरन गोली लदी हाईवा कहां से आ रही है और कहां जा रही है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।