Sakchi Gurudwara Election: जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद को लेकर चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। कार्यवाहक प्रधान निशान सिंह ने अपने 3 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए संगत के बीच प्रचार शुरू किया है। एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा कमेटी ने वादों से अधिक कार्य किए हैं। महासचिव परमजीत सिंह काले और कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गांधी ने भी विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया। काले ने कहा कि गुरुद्वारा की हर वर्ष बैसाखी के दिन ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक की जाती है, विपक्ष केवल प्रचार से घबराकर आरोप लगा रहा है।
Kharsawan Janata Darbar:खरसावां में जनता दरबार, राज्य योजनाओं की पहुंच हर गांव तक
Kharsawan Janata Darbar : खरसावां (सरायकेला-खरसावां): झारखंड सरकार की योजनाएं गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से खरसावां...