Sakchi Gurdwara/जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को लेकर विपक्ष ने तीखे आरोप लगाए हैं और चेतावनी दी है कि यदि 31 मार्च तक कमिटी भंग कर चुनाव नहीं कराए गए तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में विपक्षी नेताओं हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोग्गी समेत अन्य सदस्यों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी।
विपक्षी नेताओं का आरोप है कि वर्तमान प्रधान निशान सिंह गुरुघर को भ्रष्टाचार और परिवारवाद का अड्डा बना चुके हैं। मंटू ने कहा कि निशान सिंह भले ही गुरुघर से राजनीति को दूर रखने की बात करते हों, लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि साकची गुरुद्वारा स्कूल में शिक्षकों की बहाली में परिवारवाद साफ झलकता है।
इसके अलावा, सोलर पैनल की खरीद में भी बड़े घोटाले के आरोप लगाए गए हैं। जोग्गी ने बताया कि जिस सोलर पैनल को सब्सिडी के नाम पर लगाया गया, उसका बाजार मूल्य काफी कम है, लेकिन इसे अधिक कीमत पर खरीदा गया, जिससे करीब सात लाख रुपये का गड़बड़झाला हुआ है।
विपक्ष ने यह भी बताया कि पिछली कमिटी ने 13 मार्च को अपने कार्यकाल की समाप्ति पर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी थी, और नियमों के अनुसार, वर्तमान कमिटी को भी चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए। विपक्ष ने साफ किया कि यदि 31 मार्च तक कमिटी भंग कर चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।