Saharsa Teacher Scandal : काशनगर थाना क्षेत्र के मैना गांव में बुधवार देर रात एक अभूतपूर्व घटना ने ग्रामीणों को उथल-पुथल कर दिया। मध्य विद्यालय पड़रिया के 57-वर्षीय प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर पासवान को गांव वालों ने एक विधवा महिला (पुर्व सहकर्मी शिक्षक की पत्नी) के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। दोनों वर्षों से चल रहे प्रेम-संबंध के कारण संदिग्ध थे।गुस्साए ग्रामीणों ने पहले दोनों की पिटाई की, फिर सामाजिक मर्यादाओं का हवाला देते हुए दबाव बनाकर मौके पर ही विवाह सम्पन्न कराया।
माला पहनाकर वर-वधू के सात फेरों के बाद पंचों ने शपथ दिलाई कि वे एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे। पूरी घटना का वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में खलबली मची है।घटना की सूचना पर काशनगर पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को हिरासत में लिया। चूँकि ग्रामीणों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसलिए प्राथमिक पूछताछ के बाद प्रधानाध्यापक और महिला को छोड़ दिया गया। दोनों के पहले से पाँच-पाँच संतानें हैं। पुलिस का कहना है कि यदि किसी पक्ष से लिखित आवेदन मिलता है, तो भारतीय दंड संहिता की सम्बद्ध धाराओं में आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस प्रकरण ने न केवल शिक्षा-व्यवस्था की गरिमा पर प्रश्नचिह्न लगाया है, बल्कि ग्रामीण समाज में नैतिकता और सामाजिक दबाव की ताकत को भी उजागर कर दिया है।