Saharsa bridge collapse : बिहार में पुल और पुलियों का जर्जर होना अब आम बात हो गई है। ताजा मामला सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र का है, जहां पामा पंचायत वार्ड संख्या-04 में स्थित एक तीन स्पेन वाली पुरानी पुलिया ओवरलोड ट्रैक्टर के गुजरने के दौरान धराशायी हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मक्का लदा एक भारी ट्रैक्टर जैसे ही पुलिया से गुजरा, पुलिया का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया और ट्रैक्टर उसी में फंस गया। सौभाग्य से चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बाहर निकल गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिया करीब 20-25 साल पुरानी थी और बीते कुछ दिनों से क्षतिग्रस्त अवस्था में थी, लेकिन संबंधित विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संग्राम हेम्ब्रम और कनिय अभियंता प्रियंका कुमारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।गौरतलब है कि यह पुलिया पामा पीडब्ल्यूडी सड़क को एनएच-106 से जोड़ती है, जिस पर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिनमें ई-रिक्शा, बाइक और चार पहिया वाहन शामिल हैं। पुलिया टूटने से अब आम लोगों को एनएच-106 तक पहुंचने के लिए लगभग 4 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पुलिया की मरम्मत और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि आवागमन बाधित न हो।
Bajarang Seva Dal: धालभूम में रथ यात्रा के दौरान व्यवधान, प्रशासन से की गई कार्रवाई की मांग
Bajarang Seva Dal: बजरंग सेवा दल के नेतृत्व में रथ यात्रा के दौरान व्यवधान डालने के मामले में हुई कार्रवाई...