Sadar Hospital: सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सुबह 11:30 बजे तक 20 से 25 कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले, जिस पर उपायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने लिपिक से अनुपस्थितों की सूची तलब की और अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।डीसी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार प्रशासन की प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कई खामियों को चिन्हित कर उन्हें शीघ्र सुधारने के निर्देश भी दिए गए।