Ramgarh news: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सेंट्रल सौंदा का है, जहां एक बंद आवास को निशाना बनाकर चोरों ने जेवरात, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान सहित लगभग सात से आठ लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। क्षेत्र में यह बीते 20 दिनों में दूसरी बड़ी चोरी है, जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।
घटना उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दामाद और सीसीएल कर्मी श्याम राजभर के आवास में घटी। श्याम राजभर एक नवंबर को अपने पैतृक गांव गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) गए थे। करीब आठ से नौ दिन बाद जब वह अपने सेंट्रल सौंदा स्थित घर लौटे, तो उन्हें चोरी का पता चला।
श्याम राजभर ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था, लेकिन ग्रिल का ताला टूटा हुआ मिला। घर में प्रवेश करने पर देखा कि सभी कमरे अस्त-व्यस्त पड़े थे और सामान फर्श पर बिखरा हुआ था। उनकी जानकारी के अनुसार चोर जेवर, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान ले गए, जिनकी कीमत लगभग सात से आठ लाख रुपये के बीच आंकी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इसके बाद रामगढ़ जिले की फोरेंसिक टीम भी पहुंची और घर से फिंगरप्रिंट व अन्य साक्षों को संग्रहित किया। पुलिस का कहना है कि बरामद साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
सेंट्रल सौंदा क्षेत्र में 20 दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी चोरी है, जिससे आम लोगों और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने और निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है।


