Road Blockade/जमशेदपुर: परसुडीह-गोविंदपुर मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस सड़क का टेंडर आठ बार रद्द हो चुका है और इस बार ठेकेदार ने सड़क की खुदाई कर अधूरा छोड़ दिया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। हालत यह है कि क्षेत्र में ऑटो और एंबुलेंस तक आने से कतरा रहे हैं, जिससे आपातकालीन स्थितियों में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने विधायक मंगल कालिंदी और जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए तत्काल समाधान की मांग की।