Road Accident/कवर्धा : जबलपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम हरिनछपरा के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल फैल गया, और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
जब पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम छाटा (मड़मड़ा) से बारात ग्राम दनियाखुर्द (सहसपुर लोहारा) जा रहीं थी तब यह हादसा हुआ शादी समारोह के बाद स्कॉर्पियो (CG-11-AX-7920) में करीब 10 लोग सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में जल्लू चंद्रवंशी (40) पुत्र बंसी चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।