Road Accident: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में घायल आशीष कुमार सिंह की इलाज के दौरान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई। घटना 19 फरवरी को विंध्याचल के मिर्जापुर स्थित गैपुरा चौकी के पास घटी थी। स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और घटना में आशीष की छाती के बगल पंजरे में रॉड घुस गया था।
आशीष के भाई समरजीत कुमार सिंह का आरोप है कि हादसे को साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। घटना में सिर्फ आशीष और उनके बहनोई को ही चोटें आई थी, जबकि बाकी के स्कोर्पियो सवारों को तनिक भी चोटें नहीं आई थी। समरजीत का कहना है कि आरोपी रंजीत का साई मेडिकल दुकान है और उसने ही अपने भाई का इलाज किया था।
समरजीत का आरोप है कि घटना के बाद पार्टनर रंजीत कुमार पांडेय ने समझौता किया था कि वह परिवार के सदस्यों को 20 लाख रुपये देगा, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी उसने पैसा नहीं दिया है। मामले में बागबेड़ा थाने में समझौता पेपर बना था, लेकिन अभी तक हिस्सा नहीं दिया गया।
समरजीत का कहना है कि वे कई बार बागबेड़ा थाने में भी गए थे, लेकिन न्याय नहीं मिला। अब वे एसएसपी से शिकायत दर्ज करने एसएसपी कार्यालय पहुंचे हैं। उनका कहना है कि वे न्याय के लिए संघर्ष करेंगे