Road Accident: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत चारखम्बा चौक के निकट एक दर्दनाक हादसा हुआ l सिदगोड़ा निवासी 28 वर्षीय रमेश टुडू अपनी बाइक से स्टेशन से सुंदर नगर की तरफ जा रहा था, तभी बाजार समिति वाले मार्ग से आ रहे जेसीबी से उनकी बाइक की टक्कर हो गईl इस हादसे में रमेश टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
परसुडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद फैज अहमद ने बताया कि जेसीबी और बाइक में टक्कर हुई है, जिसमें बाइक सवार रमेश टुडु घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई l पुलिस ने जेसीबी को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है l