Revenge Killing: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रेप केस की रंजिश में खूंटी के दो भाइयों – खुदिया मुंडा और लुका मुंडा – की निर्मम हत्या कर दी गई। रेप पीड़िता के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ खुदिया को बुलाया और तालाब के पास उसकी हत्या कर दी। घटना देख रहे भाई लुका की भी गला काटकर हत्या कर दी गई। शव तालाब के पास मिले। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से एक आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया। SSP चंदन सिन्हा ने इसे ब्लाइंड मर्डर केस बताया, बाकी आरोपियों की तलाश जारी।
Kharsawan Janata Darbar:खरसावां में जनता दरबार, राज्य योजनाओं की पहुंच हर गांव तक
Kharsawan Janata Darbar : खरसावां (सरायकेला-खरसावां): झारखंड सरकार की योजनाएं गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से खरसावां...