Jamshedpur: Jamshedpur के दो ट्रैफिक के जवान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रैफिक जवान वर्दी पहने मुंह ढक कर दोनों हाथों से बियर की बोतलें लेकर सीढ़ियों से नीचे उतर रहा है। नीचे एक जवान वर्दी में उसका बाइक पर इंतजार कर रहा था फिर बीयर ढोने वाला जवान नीचे खड़े जवान की मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर निकल जाता है। बताया जा रहा है की वीडियो बिष्टुपुर के पटियाला बार का है और वीडियो बीते शनिवार शाम 5:36 का है.
आपको बता दें जब हमनें सूत्रों से इस मामले में पड़ताल की और सच पता लगाने की कोशिश की तो पता चला कि वह दोनों सिपाही जमशेदपुर के एक ट्रैफिक थाना में पदस्थापित है और ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौटते वक्त बियर की बोतल लेकर घर जा रहा था आपको बता दें ट्रैफिक चेकिंग का समय सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से शाम 5 तक होता है और वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि वीडियो शाम 5:36 का है, देखा जाए तो जब ट्रैफिक के जवान बीयर बोतलें ले जा रहा था उस समय उसकी ड्यूटी खत्म हो गई थी और अमूमन घर जा रहा था और बीयर बोतलों को पेपर से लपेट रखा था ताकि उस पर किसकी नजर न जाए, वीडियो में जवान कहीं भी शराब का सेवन करते नजर नहीं आ रहे है, ऐसे में यह अपराध की श्रेणी में नहीं आ रहा है. हां निजी समय होने के बावजूद वर्दी की गरिमा समझनी चाहिए थी.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41