Rasunchopa Panchayat Area: जमशेदपुर के पोटका प्रखंड अंतर्गत रसूनचोपा पंचायत क्षेत्र में इंदिरा आवास एवं अबुआ आवास धांधली कर आदिवासी ज़मीनो पर बनाने जाने की शिकायत जिले के उपायुक्त से की गई, इनके द्वारा सीपीआई के समर्थन के साथ इसके जाँच एवं उचित करवाई की मांग जिला प्रसाशन के समक्ष रखी गई है।

सीपीआई के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा की रसूनचोपा गावं मे इंदिरा आवास एवं अबुआ आवास जिनके नाम पर पास हुआ है उनके जमीन पर इसका निर्माण नहीं हो रहा है, उलटे ये आवास आदिवासी जमीन पर निर्माण हो रहा है, जो एक बड़े धांधली की ओर इशारा करता है। इन्होंने कहा की जिले के उपायुक्त को इसकी शिकायत कर दी गई है और इसपर उचित करवाई की भी मांग की गई है।