Ranchi Violence: रांची में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। अनिल टाइगर की हत्या की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अपराधियों ने पंडरा इलाके में एक और व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुवार देर शाम रवि स्टील के पास स्थित विशाल फुटवेयर के मालिक भूपल साहू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।
हत्या के बाद सड़क पर उतरे लोग
हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए पंडरा से रातू तक बाजार बंद करा दिया। आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर बांस-बल्लियों से बैरिकेडिंग कर रास्ता जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम जब भूपल साहू अपनी दुकान में थे, तभी एक अज्ञात अपराधी ग्राहक बनकर आया। वह चार मिनट तक दुकान में मौजूद रहा और फिर अचानक धारदार हथियार से साहू का गला रेत दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद दुकान से खून बहकर बाहर निकला, तब लोगों को घटना की जानकारी मिली। आनन-फानन में साहू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के समय पूरे रांची में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, क्योंकि भाजपा, आजसू और जेएलकेएम ने बंद का आह्वान किया था। बावजूद इसके अपराधी हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया, जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी से पहले आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।