Ranchi: पैसे रखे जाने की सूचना पर रांची पुलिस की टीम सरला बिरला स्कूल समेत कई जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई है. रांची पुलिस की टीम एक साथ कई जगह पर पहुंच कर छापेमारी में जुटी हुई है.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही रांची के नामकुम स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और वाईवीइन यूनिवर्सिटी में भी छापेमारी की गई थी. जहां भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था. अब एक बार फिर से पैसे मिलने की सूचना पर आज छापेमारी की जा रही है. पुलिस जिन जगहों पर रेड कर रही है उसमें सरला बिरला स्कूल, उषा मार्टिन, अनगड़ा रिसोर्ट और एक BJP नेता का ठिकाना शामिल है.