Ranchi crime: लूट के दौरान महबूब बाइक समेत सड़क पर गिर गए, जिसमें वे घायल हो गए। उधर भागते समय मेन रोड गुरुद्वारा के पास लुटेरों की बाइक गिर गई। पकड़े जाने के डर से बाइक छोड़कर एक अपराधी कर्बला चौक तो दूसरा हिंदपीढ़ी की ओर भाग निकला।
सूचना पर पहुंची लोअर बाजार पुलिस ने लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि पुलिस को सिर्फ उनकी बाइक हाथ लगी, जो चोरी की बताई जा रही है। लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया है। सिटी एसपी शुभांशु कुमार जैन ने बताया कि आशंका है कि बैंक से ही अपराधी महबूब का पीछा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हुलिया और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का पता चल गया है। महबूब ने पुलिस को बताया कि रांची क्लब परिसर में एचडीएफसी बैंक से 3.50 लाख रुपए निकालकर वह बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
Sirmatoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाया गया पीछे, लंबे समय से चल रहा था विवाद
Sirmatoli Flyover: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया...