Ranchi: राजधानी रांची में फिर एक बड़ा कांड हो गया है। हथियारबंद डकैतों ने दिनदहाड़े पंडरा थाना अंतर्गत आईटीआई बस स्टैंड के पास स्थित पंचवटी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट से लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया है। लूट गए माल का अनुमान लगाने में दुकानदार जुटे हुए हैं। घटना की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और शहर की नाकाबंदी कर अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में लग गई है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार दोपहर को तीन की संख्या में आये हथियारबंद बदमाश पंचवटी ज्वेलर्स पहुंचे। बंदूक की नोक पर दुकानदार को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद सामने रखी सारी ज्वेलरी लूट कर एक ही बाइक से लुटेरे फरार हो गये। कितने की ज्वेलरी लूटी गई है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। कयास लगाये जा रहे है कि लाखों का माल लुटेरे अपने साथ ले गये। दुकानदार का कहना है कि स्टॉक मिलाने पर लूटी गई जेवरों की कीमत का पता चल पायेगा। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं CCTV की मदद से पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी है।
Jhargram Elephant Death: झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर बड़ा हादसा‚ तीन हाथियों की ट्रेन से कटकर मौत
Jhargram Elephant Death: रेल हादसे में तीन हाथियों की मौत, झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर हुआ दर्दनाक हादसा चाकुलिया/झाड़ग्राम: झारखंड और पश्चिम...