Ranchi: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आज यानी 15 नवंबर को जन्म दिन है.इस दिन को पूरे झारखंड में एक अलग उत्साह के साथ मनाया जाता है.क्या खास और क्या आम सभी भगवान बिरसा के सामने खुद नतमस्तक हो जाते है.इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भगवान बिरसा मुंडा के कोकर स्थित समाधि स्थल पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मुख्यमंत्री हर वर्ष उनके समाधि स्थल पर जाते है.इस दौरान CM के साथ सैकड़ो लोग श्रद्धाजंलि देने पहुंचे है.CM ने सबसे पचले सभी राज्यवासियों को झारखंड गठन दिवस की बधाई दी.इस दौरान उन्होंने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.जैसी समाज की परिकल्पना भगवान बिरसा ने किया था.उसे पूरा करने की कोशिश जारी है.गरीब आदिवासी तक अच्छी शिक्षा,पेयजल, सड़क और तमाम अन्य मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का लक्ष्य हम लेकर चल रहे है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41