Ranchi: रांची के खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 222 खिलाड़ियों को 21 खेल और 52 कोच के बीच 5 करोड़ का कैश अवार्ड बांटा है. इनमें खिलाड़ियों के बीच 4 करोड़ 46 लाख और कोच के बीच 48 लाख 46 हजार रुपए का कैश अवार्ड दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सीएम हेमंत सोरेन, खेल मंत्री हफीजुल हसन, सांसद महुआ माजी, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव, एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा समेत खेल से जुड़े लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे.

इन खिलाड़ियों औऱ कोच को दिया गया कैश अवार्ड
लॉन बॉल : रूपा रानी तिर्की ( 47 लाख), लवली चौबे (47 लाख), चंदन कुमार सिंह (28 लाख), सुनील बहादुर (28 लाख), दिनेश कुमार (28 लाख), हॉकी संगीता कुमारी ( 19 लाख), सलीमा टेटे (19 लाख), निक्की प्रधान (19 लाख).
लॉन बॉल : अनामिका लकड़ा (तीन लाख), अभिषेक लकड़ा, हरचंद महतो, प्रिंस कुमार महतो (सभी को दो-दो लाख), सरिता तिर्की (तीन लाख), कविता कुमारी (पांच लाख), आरजू रानी (पांच लाख)
फुटबॉल : अंजली मुंडा (एक लाख), नीतू लिंडा (एक लाख), अष्टम उरांव (एक लाख), पूर्णिमा कुमारी ( एक लाख), संजय तिर्की (एक लाख)
आर्चरी : दीप्ति कुमारी ( तीन लाख), समीर बेहरा (1.50 लाख), सुनील कुम्हार (1.50 लाख), अनिल लोहार (1.50 लाख), कोमालिका बारी (तीन लाख), अनिष्का कुमार सिंह (तीन लाख), गोल्डी मिश्रा (पांच लाख), अंकिता भकत (12 लाख), महेंद्र करमाली (एक लाख), पूर्णिमा महतो (4.20 लाख)
कोच : लॉन बॉल मधुकांत पाठक ( 10 लाख)
एथलेटिक्स: आशु भाटिया (एक लाख)
हॉकी : प्रतिमा बरवा (पांच लाख)

खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी राज्य सककार
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए देश के अंदर बेहतर कोचिंग दिलाने का कार्य राज्य सरकार करेगी. देश में पहली बार हॉकी इण्डिया एवं राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी – 2023″ का आयोजन 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 के बीच किया जा रहा है. इसमें एशिया के 06 देशों की टीमें भाग लेंगी. झारखण्ड की बेटियाँ भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी. खास बात यह है कि टीम इंडिया की टीम में झारखंड की तीन बेटियों का भी चयन किया गया है. जो हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब इतने बड़े प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड में किया जा रहा है.
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41