Ranchi: झारखंड में जमीन घोटाला मामले में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आमने सामने है.लगातार पांच समन को cm हेमन्त ने दरकिनार करते हुए ईडी दफ्तर पहुंचने से परहेज किया है.अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पलामू चले गए.अब सवाल लोगों के मन मे उठने लगा की आखिर ED अब आगे क्या करने वाली है.क्या अब फिर समन भेजेगी या फिर कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी.
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा ईडी के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही 23 सितंबर को सीएम ने ईडी को पत्र लिखकर यह आग्रह किया था कि जब तक हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो जाती, तब तक एजेंसी की ओर से कोई कार्रवाई न की जाए.
ED फिर कर सकती है समन
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ईडी अब छठा समन भेजने की तैयारी में है.क्योंकि इससे पहले भी जब मामला सुप्रीम कोर्ट में था तब भी समन भेजा था इससे कयास लगाया जा रहा है कि कोर्ट के फैसले का इंतजार ईडी नहीं करेगी वह फिलहाल एक और समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाएगी.
Jamtara Cyber Fraud: BSES ग्राहक सेवा के नाम पर लाखों की ठगी, जामताड़ा का साइबर जालसाज गिरफ्तार
Jamtara Cyber Fraud: झारखंड के जामताड़ा से एक साइबर जालसाज ने BSES ग्राहक सेवा के नाम पर लोगों को ठगने...